Anushka Sharma receives hate on Twitter again as Virat Kohli & Co. lose Adelaide Test|वनइंडिया हिंदी

2020-12-20 67

While Team India came crashing down in the first Test against Australia at Adelaide fans lost their cool once again blaming for skipper Virat Kohli's performance. This has been a regular feature with the fans after India fails to live up to the expectations.

एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. यह हार टीम इंडिया के लिए बेहद शर्मनाक रही. क्रिकेट फैंस ने यहां तक कहा कि भारत का जीत से 36 का आंकड़ा है. दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज 10 रन तक नहीं बना सका. इस डे नाइट टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें आने वाले मैचों में और भी बढ़ जाएंगी.

#ViratKohli #AnushkaSharma #TeamIndia